हेडलाइनबिग ब्रेकिंगब्यूरोक्रेट्स

लापरवाह एजेंसी पर क्रेडा लगायेगा लगाम, मेंटनेंस नहीं करने वाली एजेंसी पर अब लगेगा 10% पेनाल्टी, 30 दिन में खराब पंप व प्लांट ठीक नहीं करने वाली कंपनी होगी ब्लैक लिस्टेड

रायपुर 14 फरवरी 2024। क्रेडा द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में मार्केट मोड के तहत् निजी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना वृहद स्तर पर की जा रही है। क्रेडा ने विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य में हजारों की संख्या में घरों में सौर ऊर्जा से विद्युत प्रदाय हेतु सोलर पावर प्लांट एवं सौर गर्म जल संयंत्र स्थापित किये हैं, जो सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं तथा इससे बिजली की भारी बचत हो रही है।

क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा ने जानकारी दी कि क्रेडा द्वारा मार्केट मोड के तहत् विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 445 हितग्राहियों के यहाँ सौर ऊर्जा संयंत्र, यथा-सोलर पावर प्लाण्ट, सोलर होमलाईट एवं सोलर जेनरेटर स्थापित किये गये थे, जिनकी कुल क्षमता 730.02 किलोवॉट है। इसके अलावा 90 हितग्राहियों के यहाँ 32,425 लीटर प्रतिदिन क्षमता के सौर गर्म जल संयंत्रों की स्थापना की गई। इन संयंत्रों की स्थापना हेतु क्रेडा द्वारा राशि रुपए 237.53 लाख का अनुदान दिया गया।

चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक 155 हितग्राहियों के यहाँ 437.3 किलोवॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं। इसके अलावा 51 हितग्राहियों के यहाँ 24,950 लीटर प्रतिदिन क्षमता के सौर गर्म जल संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है। इन संयंत्रों की स्थापना हेतु क्रेडा द्वारा राशि रुपए 114.16 लाखका अनुदान दिया जा चुका है।

राज्य में स्थापित ऐसे सौर संयंत्र, जो बन्द पड़े हैं, उन्हें कार्यशील किये जाने हेतु माननीय मुख्य मंत्री जी के निर्देशन में यह निर्णय लिया गया है कि वारंटी अवधि अंतर्गत उन संयंत्रों की स्थापनाकर्ता इकाईयों को 7 दिवस के भीतर अकार्यशील संयंत्र को कार्यशील करना अनिवार्य होगा। यदि इकाई द्वारा 30 दिवस तक अकार्यशील संयंत्र को कार्यशील नहीं किया जाता है, तो ऐसी इकाईयों को 03 वर्षों हेतु क्रेडा के कार्यों के लिये ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। स्थापनाकर्ता इकाईयों को संयंत्र स्थापना तथा कमीशनिंग के उपरान्त 90 प्रतिशत भुगतान किया जाना तथा शेष 10 प्रतिशत भुगतान एस.डी. के रूप में 05 वर्षों तक रोके जाने का प्रावधान रखा जा रहा है, ताकि इकाईयों द्वारा 05 वर्षों तक संयंत्रों का मेन्टेनेन्स किया जाना सुनिश्चित हो सके।

क्रेडा द्वारा स्थापित हो चुके और स्थापनाधीन इन सभी संयंत्रों की गुणवत्ता की मॉनीटरिंग हेतु पृथक से गुणवत्ता सेल का गठन कर दिया गया है एवं सभी सौर संयंत्रों के सतत् संचालन की निगरानी हेतु प्रधान कार्यालय में गठित संचालन-संधारण सेल की टीम के माध्यम से प्रभावी व्यवस्था लागू कर दी गई है।

Back to top button