बिग ब्रेकिंग

25 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा : इस राज्य में कर्मचारियों को राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा…. 25 प्रतिशत बढ़ाया गया महंगाई भत्ता, आदेश जारी

भोपाल 2 अप्रैल 2022। मध्यप्रदेश सरकार ने छठा वेतनमान पाने पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। अब छठा वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को 196 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जायेगा। इससे पहले 7वां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद उन्हें 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने लगा था।

 छठा वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक साथ बढ़ाया जाना था, लेकिन इसके आदेश जारी नहीं हुए। वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वृद्धि की गणना में लगने वाले समय के कारण आदेश जारी नहीं हो सके, जो अब कर दिया गया है। अभी छठे वेतनमान में 171 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। कर्मचारियों को मार्च वेतन से 196 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

Back to top button