हेडलाइन

महंगाई भत्ता बढ़ा : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा… नवरात्र पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा..

नयी दिल्ली 28 सितंबर 2022। केंद्रीय कैब‍िनेट की बुधवार को हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) पर बड़ा न‍िर्णय ल‍िया गया. कैब‍िनेट ने सरकारी कर्मचार‍ियों का 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता बढ़ाने पर मुहर लगा दी है. मौजूदा महंगाई भत्ता 34 प्रत‍िशत है, ज‍िसे अब 4 प्रत‍िशत बढ़ाकर 38 प्रत‍िशत कर द‍िया गया है. सरकार के इस न‍िर्णय का मौजूदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को सीधे तौरपर फायदा म‍िलेगा.

डीए (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है और इसे 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है. ये बढ़ोतरी जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 के लिए मान्य होगा. कर्मचारियों और पेंशनर्स को 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिलेगा. ये बढ़ोतरी 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फार्मूले पर आधारित है.

सरकार की तरफ से की डीए में की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी. इससे पहले सरकार ने मार्च 2022 में जनवरी से डीए (Mehngai Bhatta) बढ़ाने का ऐलान क‍िया था. उस समय केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए 31 प्रत‍िशत से बढ़ाकर 34 प्रत‍िशत क‍िया गया था. अब यह बढ़कर 38 प्रत‍िशत हो गया है. इस ह‍िसाब से कर्मचार‍ियों को स‍ितंबर की सैलरी में दो महीने का एर‍ियर (DA Arrear) म‍िलेगा.

केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले 
अभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 34 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. लेकिन कमरतोड़ महंगाई के मद्देनजर सरकार इसे 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन के साथ में नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट किया जाएगा. अक्टूबर के महीने में कर्मचारियों को उनका पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा.

कितना मिलेगा लाभ!
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी किया गया है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जबरदस्त इजाफा संभव है. आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले का फायदा 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा. 

1. अगर किसी सरकारी कर्मचारी का बेसिक वेतन 56,000 रुपये है तो 38 फीसदी के दर से महंगाई भत्ता बढ़ने पर 21,280 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा. यानि हर महीने 2240 रुपये ज्यादा और पूरे वर्ष के हिसाब से फायदा जोड़ लें तो 21,280*12= 255360 रुपये मिलेंगे. इसका मतलब है कि सालाना आधार पर पहले के मुकाबले 26,880 रुपए ज्यादा महंगाई भत्ता मिलेगा. 

2. मान लिजिए किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18,000 रुपये है तो 34 फीसदी के दर से उसे महंगाई भत्ते के तौर पर 6,120 रुपये मिल रहे हैं. लेकिन महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी किए जाने के बाद 6,840 रुपये महंगाई भत्ते के तौर पर मिलेंगे. यानि पहले जहां 6,120*12= 73,440 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा था वो बढ़ने के बाद 82,080 रुपये मिलेंगे यानि 8,640 रुपये का फायदा.  

Back to top button