टॉप स्टोरीज़

CG-3 की मौत : बारिश की शुरुआती बौछार के साथ ही टूटा मौत का कहर… 2 बच्चों समेत 3 की मौत….बेजुबानों पर मौत की गाज

बालोद 16 जून 2022। बारिश की पहली ही बौछार छत्तीसगढ़ में मौत की खबर लेकर आयी। बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गीय। कोरिया में जहां आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गयी। वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गयी। वहीं एक अन्य घटना में बालोद में 28 बकरियों की मौत हो गयी।

कोरिया में हुई बारिश के दौरान जैती गांव में दो मकानों पर आकाशीय बिजली गिरी थी। इसी दौरान जनकपुर में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गयी। दोनों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गयी। मृतक में एक का नाम 12 साल का उकेश वर्मन और दूसरी 5 साल की मुस्कान बर्मन है। मुस्कान गरमी की छुट्टी में अपने बुआ के घर आयी थी।

हादसे के बाद तत्काल बच्चों को सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घटना मनेंद्रगढ़ के बिहारपुर में घटी। यहां एक ग्रामीण की आकाशीय बिजली से मौत हो गयी है। वो बारिश पूर्व अपने मकान की छत को ठीक कर रहा था। छत को ठीक कर जैसे ही वो वापस उतरा, उसके उपर बिजली गिर गयी और फिर उसकी मौत हो गयी।

Back to top button