टॉप स्टोरीज़

नोटा से भी हारी जोगी कांग्रेस : कांग्रेस, BJP के बाद NOTA तीसरे नंबर पर…. इन 8 की तो जमानत हो गयी जब्त… देखिये किसे कितना मिला वोट

रायपुर 16 अप्रैल 2022। खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने 20 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की। इस चुनाव परिणाम की खास बात ये रही कि भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर अन्य प्रत्याशी अपना जमानत भी नहीं बचा सके। कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा पहले नंबर, बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल दूसरे नंबर पर रहे, जबकि तीसरे नंबर पर नोटा (NOTA) रहा। जोगी कांग्रेस की स्थिति तो ये रही कि वो NOTA से भी हार गयी और पांचवें नंबर पर रही।

कुल वोटों पर नजर डालें तो कांग्रेस को कुल 87829 वोट मिले, जबकि भाजपा को 67660 मत मिले। तीसरे नंबर पर लोगों ने नोटा को वोट किया, NOTA को 2616 वोट पडे। वहीं चौथे नंबर पर फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी के चूरण विप्लव साहू रहे, जिन्हें 2411 मत मिले। वहीं जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र सोनी तो पांचवें नंबर पर रहे, नरेंद्र को सिर्फ 1222 वोट ही मिले।

वहीं आंबेडकराइट पार्टी के धलचंद साहू को 386, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के मोहन भारतीय को 474, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संतोषी प्रधान को 590, निर्दलीय अरूणा बनाफर को 564, निर्दलीय नीतिन कुमार को 1413, निर्दलीय सुधाराम धुर्वे को 642 वोट मिले।मत प्रतिशत की बात करें तो यशोदा वर्मा को 52.97 प्रतिशत, भाजपा के कोमल जंघेल को 40.81 वोट मिले।

Back to top button