टॉप स्टोरीज़

CG: आंगनबाड़ी केंद्र में मिला जहरीले सर्प सहित सांप के 19 बच्चे और 25 अंडे…लोगों में दहशत,रेस्क्यू टीम आयी और फिर…

मुंगेली 30 जून 2023 छत्तीसगढ़ के मुंगेली के एक आंगनबाड़ी केंद्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहाँ अचानक जहरीला कोबरा सर्प निकला,जहाँ सांप के 19 बच्चे और 25 अंडे भी मिला है। हालांकि लोगों की सूचना पर सांप का रेस्क्यू करने टीम मौके पर पहुँची।

जानकारी के मुताबिक सांप निकलने का ये मामला मुंगेली के धरमपुरा आंगनबाड़ी केंद्र का है। जहाँ जहरीले कोबरा सर्प सहित बड़ी संख्या में सांप के बच्चे और अंडे मिलने से हड़कंप मच गया। इधर सर्प को देखकर आंगन बाड़ी के कार्यकर्ता और सहायिका सहित बच्चे दहशत में थे। वहीं लोगों की सूचना पर स्नैक केचर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और सांपों का रेस्क्यू किया।

बताया जा रहा है की सांपों को पकड़ने ,रेस्क्यू के लिये आंगनबाड़ी का सतह तोड़ना पड़ा। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर रखे रेक,कुर्सी समेत सभी सामानों को बाहर निकाल लिया गया था। इधर सांप निकलने की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इधर काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान में छोड़ा गया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Back to top button