गैजेट्सशिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

“प्रमोशन संशोधन के मुद्दे पर जल्द होगा निर्णय” सहायक शिक्षक फेडरेशन ने की डिप्टी सीएम से मुलाकात, वेतन विसंगति पर ये मिला आश्वासन

रायपुर 15 दिसंबर 2023। प्रमोशन संशोधन निरस्तीकरण के मुद्दे पर सरकार शिक्षकों को राहत दे सकती है। कोर्ट और विभाग के बीच में फंसे शिक्षकों के प्रमोशन निरस्तीकरण के मुद्दे पर आज सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेेडरेशन ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात की। डिप्टी सीएम ने पूरी बातों को गंभीरता से सुना और फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल को सुना और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जायेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के भी संज्ञान में इस विषय को दिया गया है, जल्द ही विभाग की तरफ से इस पर फैसला लिया जायेगा।

वहीं वेतन विसंगति के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मंत्रिमंडल के गठन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुआ है। विभागीय मंत्री के कार्यभार लेने के बाद इस मुद्दे पर विस्तार से बातें की जायेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। शिक्षकों की मांगों पर चरणबद्ध तरीके से निर्णय लेकर दूर किया जायेगा।

Back to top button