शिक्षक/कर्मचारी

DA व HRA के लिए अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा जरूरी……आखिर कब तक टुकड़े टुकड़े में करेंगे आंदोलन ?

  • कैबिनेट बैठक में लंबित DA व HRA तथा स्थानांतरण पर निर्णय नही होने से शिक्षकों व कर्मचारियों में आक्रोश
  • मंहगाई भत्ता में शासन ने उलझा दिया, आखिर मूल मांगो पर कब करेंगे आंदोलन
  • अब आर पार ही एक मात्र विकल्प

रायपुर 8 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव
स्कूल शिक्षा विभाग व संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर व्याख्याता संवर्ग को आवश्यक अहर्ता हेतु B.Ed कराने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि विगत वर्षों में सहायक शिक्षकों को डी एल एड, डी पी ई कराया गया है। विभागीय बी एड में निर्धारित सीट होने के कारण व्याख्याता संवर्ग का प्रशिक्षित हो पाना सम्भव नही है, इसीलिए बड़ी संख्या में व्याख्याता संवर्ग अभी भी प्रशिक्षित नही है।

इसी तारतम्य में शासकीय शालाओं में कार्यरत सभी नॉन बी. एड. व्याख्याता संवर्ग को एन आई ओ एस, पं सुंदरलाल शर्मा या एस सी ई आर टी में विशेष व्यवस्था द्वारा प्रशिक्षित कराया जाए, इससे इनके शिक्षण कौशल में अपेक्षित सुधार होगा।

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी व्याख्याता को B.Ed प्रशिक्षित होना अनिवार्य है, उक्त संस्थाओं द्वारा यदि B.Ed प्रशिक्षण कराया जाए तो सभी शासकीय शालाओं में कार्यरत व्याख्याता संवर्ग आवश्यक अहर्ता को एक साथ पूर्ण कर लेंगे, इसके लिए शुल्क निर्धारित कर संपर्क पाठ्यक्रम द्वारा समस्त व्याख्याता को प्रशिक्षित कराया जा सकता है।

Back to top button