शिक्षक/कर्मचारी

प्रमोशन लिस्ट हो गया वायरल : कई मृत शिक्षकों के भी नाम लिस्ट में कर दिये शामिल….प्रशासन तक पहुंची खबर तो मचा हड़कंप….पढ़िये क्या कहा कलेक्टर व DEO ने …..

बालोद, 18 जनवरी 2022।  सहायक शिक्षकों के प्रमोशन में खूब तमाशा चल रहा है। कहीं सीनियरिटी लिस्ट पर बवाल हो रहा है, तो कहीं नियम-कानून को ठेंगा दिखाकर मनमर्जी से काम हो रहा है। इन सबके बीच बालोद में एक नया बवाल हो गया। वहां प्रमोशन की फर्जी लिस्ट ही किसी ने बनाकर वायरल कर दी। इधर प्रशासन तक जब बात पहुंची, तो अधिकारियों के भी होश फाख्ता हो गये। कमाल की बात ये थी कि उस फर्जी प्रमोशन लिस्ट में चार मृत शिक्षकों के भी नाम शामिल थे। इधर बालोद कलेक्टर तक जब इसकी शिकायत पहुंची, तो उन्होंने तुरंत इस पर संज्ञान लिया। कलेक्टर  प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी.सी. मरकले ने कलेक्टर को प्रेषित प्रतिवेदन में बताया कि वर्तमान में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा किसी भी प्रकार की पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई है। मृत चार शिक्षकों को पदोन्न्ति सूची में शामिल किया जाना एवं त्रुटिपूर्ण पदोन्नति सूची जारी किया जाना निराधार है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला में पदोन्नति किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त है।

उपरोक्त निर्देश के अनुपालन में सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों जिला बालोद को पात्रतानुसार सहायक शिक्षकों की पदोन्नति हेतु प्रस्ताव विगत तीन वर्षों की गोपनीय प्रतिवेदन (कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन) एवं अचल संपत्ति विवरण के साथ प्रस्ताव मंगाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पदोन्न्ति हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, प्राप्त प्रस्ताव का भलीभांति परीक्षण के उपरांत ही पदोन्नति आदेश जारी किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

 

Back to top button