हेडलाइन

DEEPAK BAIJ Biography : MA-LLB की पढ़ाई, दो बार विधायक, एक बार सांसद, जानिये कैसा रहा है कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का सफर

रायपुर 12 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आज एक बड़ा फेरबदल हुआ है। दीपक बैज को कांग्रेस ने नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। 42 साल के दीपक बैज बस्तर से आते हैं और आदिवासी वर्ग का बड़ा चेहरा है। एमए और एलएलबी की पढ़ाई कर चुके दीपक बैज ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लोहांडीगुड़ा से अपने संगठन में काम शुरू किया है। 2013 और 2018 विधानसभा चुनाव में वो चित्रकोट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे।

2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद दीपक बैज ने चुनाव में जीत दर्ज की और छत्तीसगढ़ से जीतकर लोकसभा पहुंचे। 2019 लोकसभा में छत्तीसगढ़ की लोकसभा से कोरबा और बस्तर दो ही सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी। बस्तर के लोहांडीगुड़ा के रहने वाले दीपक बैज ने 2019 के लोकसभा चुनाव मंं 38 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी।

लोहांडीगुड़ा ब्लाक के कार्यकालिक अध्यक्ष वो 2009 से 2011 तक रहे, उसके बाद ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोहांडीगुड़ा के पूर्णकालिक अध्यक्ष 2012 से 2014 में रहे। तेज तर्रार नेता और शानदार भाषण शैली की वजह से उनहें संगठन की तरफ से 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ाया, जिसमें उन्होंने 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की।

Back to top button