टॉप स्टोरीज़

कर्मचारियों से भरी बस को बम से उड़ाया… 7 लोगों की मौत… मचा हड़कंप

काबुल 6 दिसंबर 2022। अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में मंगलवार सुबह सरकारी कर्मचारियों से भरे एक बस में विस्फोट हुआ जिससे सात लोगों की मौत हो गई है और छह अन्य लोग घायल हो गए। एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में ये विस्फोट हुआ है। इस धमाके में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। उत्तरी अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने कहा कि धमाका मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बाल्ख प्रांत में एक बस में हुआ।

प्रांतीय पुलिस विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने यह जानकारी दी। वही अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि आज सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर विस्फोट हुआ, जब मजार-ए-शरीफ शहर के पुलिस जिला-3 में हिरातन सीमावर्ती शहर के पेट्रोलियम निदेशालय के कर्मचारियों की एक बस अपने कार्यालय जा रही थी।

बम को सड़क के किनारे एक छकड़ा गाड़ी के अंदर लगाया गया था। विस्फोट उस समय हुआ जब हिराटन गैस और पेट्रोलियम विभाग की कर्मचारियों से भरी बस वहां से गुजर रही थी।

Back to top button