बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

व्याख्याताओं के अवकाश को लेकर DPI ने JD-DEO को जारी किया निर्देश, कार्यशैली पर जतायी नाराजगी

रायपुर 6 जनवरी 2024। व्याख्याताओं की छुट्टी को लेकर DPI ने संयुक्त संचालक और डीईओ को निर्देश जारी किया है। दरअसल पिछले कुछ वक्त से डीपीआई को व्याख्याताओं की छुट्टी का जो आवेदन भेजा जा रहा था, उसमें कई तरह की गलतियां थी। नियम के मुताबिक प्राचार्य स्तर से आने वाली छुट्टियों के आवेदन को पहले जिला और फिर संभाग स्तर पर परीक्षण किया जाना होता है, लेकिन ऐसा नहीं कर, बिना परीक्षण के ही सीधे DPI को आवेदन भेजे जा रहे थे। इसकी वजह से DPI को उन अभ्यावेदनों पर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

डीपीआई ने निर्देश दिया है कि आवेदनों का परीक्षण करने के बाद ही डीपीआई को प्रेषित किया जाये। साथ ही ये भी कहा गया है कि छुट्टी के संबंध में समय सीमा और निर्धारित प्रपत्र में ही आवेदन को प्रेषित किया जाये। मातृत्व व संतान पालन अवकाश के संदर्भ में डीपीआई ने स्पष्ट रुप से जेडी और डीईओ को निर्देश दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने कहा है कि अवकाश का लाभ संबंधित आवेदक को समय पर मिल जाये, इसका ध्यान रखा जाये।

Back to top button