बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

Dr Ujjwala Karade Biography: बिलासपुर में डॉ उज्जवला कराड़े को टिकट देकर आप ने बढ़ा दी भाजपा-कांग्रेस की टेंशन, जानिये कौन है ये स्त्री रोग विशेषज्ञ

रायपुर 2 अक्टूबर 2023। भाजपा की दूसरी लिस्ट का इंतजार ही चल रहा था कि आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। दो लिस्ट मिलकर आप पार्टी ने 90 में से कुल 22 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई है, उसमें सबसे चर्चित और सक्रिय नाम डॉ उज्जवला कराड़े का है। स्त्री रोग विशेषज्ञ उज्जवला कराड़े पिछले काफी दिनों से बिलासपुर में सक्रिय है। ना सिर्फ सियासी तौर पर बल्कि सार्वजनिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भी उनकी उपस्थिति रही है। डॉ उज्जवला मूल रूप से मराठी है, उन्होंने बिलासपुर से जावेद खान के साथ लव मैरिज की है। पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ उज्जवला कराड़े बिलासपुर के कई बड़े अस्पतालों में अपनी सेवाएं देती हैं।

बिलासपुर में डॉ उज्जवला कराड़े के बारे में कहा जाता है कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिलासपुर में भाजपा जितनी मुखर नहीं थी, उससे कहीं ज्यादा आप पार्टी की तरफ से डॉ कराडे मुखर रही। डॉ उज्जवला ने बिलासपुर में भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ कई मुद्दों पर प्रदर्शन कर घेरने की कोशिश की। डॉ उज्जवला की सक्रियता देखकर काफी पहले से ये कयास लग रहे थे कि पार्टी उन्हें बिलासपुर से प्रत्याशी बना सकती है। इधर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किये जाने के बाद डॉ उज्जवला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके सामने चुनौतियां तो हैं, लेकिन जनता का उन्हें काफी समर्थन है। बिलासपुर की जनता दोनो ही प्रमुख पार्टियों से परेशान है और आगामी चुनाव मे बिलासपुर की जनता का साथ उनको मिलेगा ।हालांकि उज्जवला कराड़े विवादों में भी रही है। सिरगिट्टी थाने में उज्जवला और उनके पति के खिलाफ शिकायत भी हो चुकी है।

बिलासपुर में डॉ उज्जवला को आप पार्टी को सांगठनिक तौर पर मजबूत करने का श्रेय जाता है। जिला से लेकर विकासखंड और बूथ स्तर पर डॉ उज्जवला की तैयारी काफी पहले हो रही थी। वो ना सिर्फ कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर रही, बल्कि भाजपा के भी बिलासपुर में चलाये जा रहे आंदोलन व अभियानों का मुखर होकर विरोध किया। डॉ उज्जवला ने अपनी राजनीति की शुरुआत शहर में पार्किंग की एक मुहिम से की, जो धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी की नेत्री के रूप में शामिल होने और फिर उम्मीदवार बनने तक पहुंच गयी। समाजिक तौर पर काफी सक्रिय रही डॉ कराड़े को टिकट देकर बिलासपुर में पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों की टेंशन बढ़ा दी है। उनकी सक्रियता से तय है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों को बड़ी टक्कर मिल सकती है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव ‘आप’ उम्मीदवारों की सूची

  • प्रतापपुर से राजा राम श्याम होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • सारंगढ़ से देव प्रसाद कोशले होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • खरसिया से विजय जयसवाल होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • कोटा से पंकज जेम्स होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • बिल्हा से जसबीर सिंह होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • बिलासपुर से डॉ. उज्जवला कराडे होंगी ‘आप’ उम्मीदवार
  • मस्तूरी से धरम दास भार्गव होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • रायपुर ग्रामीण से तरूण वैध होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • अंतागढ़ से संत राम सलाम होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • केशकाल से जुगलकिशोर बोध होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • चित्रकूट से बोमाडा राम मंडावी होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

Back to top button