Uncategorized @hiहेडलाइन

ट्रांसपोटरों की हड़ताल से सब्जियों की आवक कम, आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम..

रायपुर । ट्रांसपोटरों की हड़ताल से आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ने लगा है। एक तरफ जहां पेट्रोल डिजल की किल्लत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है तो वहीं हड़ताल के चलते बाजारों में सब्जियों की आवक कम हो गई है। जिसके चलते अब सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।


राजधानी रायपुर के बाजारों में मिर्च के दाम 100 रूपये प्रति किलो हो गया है तो वहीं धनिया और मटर केे दाम भी दोगुने हो गये हैं और मार्केट में इसकी कीमत 80 रूपये किलो पहुंच गई है। इसी तरह फुल गोभी 70 रूपये तो वहीं पत्ता गोभी की कीमत 40 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं करेले का दाम 100 रूपये किलो तो सेमी 80 रूपये, अदरक 140 रूपये व लहसून 240 रूपये तक पहुंच गया है। सब्जियों के दाम बढ़ने से रसोरी की व्यवस्था ही चैपट हो गई है।

Back to top button