टॉप स्टोरीज़हेडलाइन

भूकंप: देश में एक बार फिर धरती डोली, रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5, डर से लोग घरों से बाहर निकले

कच्छ 1 सितंबर 2023। आज एक बार फिर भूकंप की आहट हुई है। इस बार गुजरात के कच्छ में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई से लगभग 15 किलोमीटर उत्तरपूर्व था।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर कच्छ के दुधई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र दुधई से 15 किमी दूर दर्ज किया गया. दुधई में पिछली रात 12:18 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इधर भूकंप का डर लोगों में देखा गया, कई लोग डर की वजह से घरों से बाहर निकल गये।

क्यों आता है भूकंप? 

धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं. एकदूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.

Back to top button