जॉब/शिक्षा

EDUCATION: आज से “NEET PG” एप्लीकेशन में कर सकेंगे सुधार, यहां जानें बदलाव का तरीका, इस तारीख तक ही कर सकते है आवेदन में सुधार

नई दिल्ली 29 मार्च 2022 । मेडिकल के उम्मीदवार जिन्होंने पहले ही अपना “NEET PG” आवेदन 2022 जमा कर दिया है और अब आवेदन फॉर्म में बदलाव या सुधार करना चाहते हैं वे आज 29 मार्च से कर सकते है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर “NEET PG” 2022 के लिए आवेदन सुधार विंडो आज यानी 29 मार्च को खुलेगा। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट  nbe.edu.in पर जाकर, वहां लॉगइन कर आवश्यक सुधार कर सकते है। आवेदन फार्म में ऑन लाईन सुधार की अंतिम तारीख अगले महीने की 7 तारीख तक तय की गयी है। इस बीच छात्र अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) 26 अप्रैल को कमी/गलत इमेज को सुधारने के लिए अंतिम संपादन विंडो खोलेगा और यह 30 अप्रैल, 2022 तक खुला रहेगा. नीट पीजी (NEET PG 2022) का आयोजन 21 मई को देश और विदेश के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

ऐसे कर सकेंगे “NEET PG”2022 में बदलाव
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
2.होमपेज पर ‘नीट पीजी 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
4.अब एडिट विंडो पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करें.
5.एप्लीकेशन में एक बार बदलाव हो जाने के बाद, NEET PG 2022 आवेदन पत्र जमा करें.
6. कन्फर्मेंस पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी रखें.

Back to top button