बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

परीक्षा कल : उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश चयन परीक्षा कल… 12वीं तक बेहतर और उत्कृष्ट स्कूलों में पढ़ने का निशुल्क मिलेगा मौका

बलौदाबाजार,11मार्च 2023/ पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना यथा संशोधित 2021 अंतर्गत वर्ष 2022-23 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 12 मार्च 2023 को प्रातः 12 बजे से 2 बजे तक पं. चक्रपाणि शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। उक्त परीक्षा में बैठने हेतु विद्यार्थी अपने रोल नम्बर की जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। गौरतलब है कि त्रुटि अनुसार पूर्व में 27 मार्च को परीक्षा की तिथि जारी हो गया था।

अजा व अजजा वर्ग के कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा 10-02-2023 तक अपना आवेदन विद्यालय में जमा करने का वक्त दिया गया था। इसके लिए विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। परीक्षा में चयनित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को राज्य के चुनिंदा निजी उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन करने का अवसर निशुल्क दिया जाता है। जहां उन्हें पर्याप्त शिक्षा मिल सकें। चयनित छात्रों को कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक अध्ययन करने निशुल्क अवसर दिए जाते है।

योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभाग द्वारा संचालित हो रही है। आदिवासी बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए जवाहर उत्कर्ष योजना चलाई जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए बच्चों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

Back to top button