शिक्षक/कर्मचारी

फेडरेशन भी करे अनिश्चितकालीन हड़ताल:… संजय शर्मा बोले- सरकार ने 3 दिन में डीए के लिए सुध नहीं ली, कर्मचारियो में सरकार के यथासमय के रुख पर है भारी आक्रोश

,

रायपुर 27 जुलाई 2022। DA व HRA की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि सरकार का रवैय्या कर्मचारियो के महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता को लेकर ठीक नही है, लगातार उपेक्षा की जा रही है। 2016 से 7 वां वेतनमान लागू किया गया है, कर्मचारियो को इस आधार पर गृह भाड़ा भत्ता नही दिया जा रहा है। 2006 में लागू 6 वां वेतनमान के अनुसार HRA दिया जा रहा है, महंगाई से देश व प्रदेश में हाहाकार मचा है, कर्मचारी कराह रहा है, महंगाई के बोझ में है, परन्तु महंगाई भत्ता ढाई वर्षो से स्थिर है, अभी भी केंद्र व अन्य राज्य से 12% कम महंगाई भत्ता मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभ में महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता के सम्बंध में यथासमय विचार करने कहा है जिससे कर्मचारियो में गहरा आक्रोश है। संजय शर्मा ने आगे कहा है कि 4.50 लाख शिक्षक व कर्मचारी, अधिकारी अपने लंबित महंगाई भत्ता के लिए हड़ताल पर है परन्तु कर्मचारियो की सुध न लेकर सरकार विधायको के वेतन – भत्ते बढ़ा दी है, इससे कर्मचारियो में भारी आक्रोश है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदर्शन में संबोधित करते हुए संजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में स्कूल व कार्यालय सभी बन्द है, कर्मचारियो का हड़ताल पूर्णतः सफल है, कामकाज ठप्प है परन्तु सरकार ने संवाद तक नही किया है, भविष्य में ऐसा आंदोलन DA व HRA के लिए दुबारा खड़ा नही होगा, कर्मचारी अपनी मांग के लिए संघर्ष ही कर सकता है, जिसे कर्मचारी कर रहे है, कर्मचारियो ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है, वे चाहते है उन्हें लंबित सम्पूर्ण महंगाई भत्ता मिले, अब कर्मचारियो को अपने आंदोलन को उग्र करने की आवश्यकता है, संजय शर्मा ने 25 से 29 जुलाई तक समयबद्ध हड़ताल कर रहे फेडरेशन से आज ही अनिश्चितकालीन हड़ताल घोषित कर कर्मचारी संघर्ष को और उग्र करने अपील किया है, प्रदेश के जिले में रैली निकालकर कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा गया, कई जिले में हॉस्पिटल में मरीजो को फल वितरण किया गया है।

Back to top button