शिक्षक/कर्मचारी

फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा हुए निलंबित…. बिना सूचना के अनुपस्थित और अधिकारियों से दुर्व्यवहार का लगा आरोप !

 

रायपुर 17 फरवरी 2022 । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा को आज निलंबित कर दिया गया है । निलंबन का आदेश राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है । मनीष मिश्रा पर आरोप है कि प्रभारी प्रधान पाठक रहते हुए वह बिना अवकाश के लिए आवेदन दिए अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहते थे, साथ ही बिना पूर्व सूचना और अनुमति के अपने अनेक साथियों के साथ वह जेडी कार्यालय दुर्ग पहुंचे थे और जेडी से टेलीफोन पर अनावश्यक एवं अनर्गल बातचीत भी उनके द्वारा की गई ।

 

 

जिसकी शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मनीष मिश्रा को निलंबित कर दिया है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहला किया गया है । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगति दूर करने को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया था और उसके बाद लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर संगठन संघर्षरत है ।

Back to top button