हेडलाइन

शो कॉज नोटिस: परियोजना अधिकारी पर गिरी गाज, अधिकारियों को दो टूक, लापरवाही पर होगा बड़ा एक्शन

गर्भवती माता और कुपोषित बच्चों को शत प्रतिशत पूरक पोषण आहार दिलाना सुनिश्चित करें – कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला
कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बाताओ नोटिस जारी
कांकेर 15 जुलाई 2023 । कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आंगनबाड़ी परियोजना अधिकारी और सुपरवाईजरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि महिला बाल विकास विभाग में महिला कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ की भर्ती प्रक्रिया माह अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों की पोताई गोबर पेंट से ही करवाना सुनिश्चित करें। 01 से 15 अगस्त तक सभी आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाना है तथा शत प्रतिशत बच्चों का वजन लेकर रजिस्टर में दर्ज करायें।

उन्होंने कहा कि सभी गंभीर कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर पोषण पुनवार्स केन्द्र में भेजना सुनिश्चित करें। महिला कोष अंतर्गत स्व-सहायता समूह के महिलाओं को ऋण वितरण का लक्ष्य माह अगस्त तक पूर्ण करने तथा बच्चो तथा महिलाओं की संख्या में दर्ज करायें। उन्होंने सभी सुपर वाईजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि माह में तेवीस दिन दौरे पर रहकर आंगनबाड़ियों का निरीक्षण करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जो अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया।

कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के सही तरीके से क्रियान्वयन नही करने पर कोयलीबेड़ा एवं पंखाजूर परियोजना अधिकारी तथा पोषण ट्रेकर एप में कम संख्या में दर्ज करने पर पंखाजूर एवं अंतागढ़ परियोजना अधिकारी और पुरक पोषण आहार से कम लाभान्वित किये जाने पर नरहरपुर परियोजना आधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, महिला बाल विकास अधिकारी हरीर्कितन राठौर सहित सभी परियोजना अधिकारी और सुपरवाईजर उपस्थित थे।

Back to top button