पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

पूर्व मुख्यमंत्री ने पद्म भूषण सम्मान लेने से किया इंकार…. बोले- मुझे इसके बारे में बताया नहीं गया

नयी दिल्ली 26 जनवरी 2022। पद्म सम्मानों का ऐलान कर दिया गया है। इस साल कुल 124 हस्तियों को ये सम्मान दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ से इस साल एक भी शख्सियत को पद्मम सम्मान नहीं दिया गया है। 17 को पद्म भूषण सम्मान और 107 लोगों को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है. पद्म भूषण सम्मान पाने वालों में एक नाम बुद्धदेव भट्टाचार्य का भी है, जिन्होंने पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है.पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य उनका कहना है कि इस बारे में उन्हें बताया ही नहीं गया था. उन्हें सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया था. वह 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे.

CPIM महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि बुद्धदेव भट्टाचार्य का कहना है, ‘मुझे पद्म भूषण पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं पता. मुझे इस बारे में किसी ने भी कुछ नहीं कहा है. अगर मुझे पद्म भूषण दिया गया है, तो मैं इसे स्वीकार करने से इनकार करता हूं.’कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बुद्धदेव भट्टाचार्य के फैसले पर कहा, ‘उन्होंने सही किया. वह गुलाम नहीं आज़ाद बनना चाहते हैं.’

Back to top button