ब्यूरोक्रेट्सहेडलाइन

VIDEO- PSC प्रीलिम्स पर पूर्व IAS ओपी चौधरी ने उठाये सवाल… सवालों का हवाला देकर बताया, कौन-कौन से सवाल पूछे गये गड़बड़

रायपुर 13 फरवरी 2023। PSC की प्रांरभिक परीक्षा प्रदेश के अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी। परीक्षा में गणित, राजनीति, सही मिलान से संबंधित सवालों ने अभियर्थियों को खूब उलझाया, तो वहीं इतिहास व रीजनिंग, जनउला व अन्य विषय से संबंधित सवाल आसान रहे। परीक्षा में हड़प्पा सभ्यता की खुदाई में मिले अवशेष, वराहमिहिर की रचना, राजा मिहिर भोज, वास्को डा गामा, डच कारखाना, अंबुर युद्ध, कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन, प्लाज्मा अवस्था, चार्टर एक्ट सहित अन्य 100 सवाल पूछे गए थे।

इधर,पीएससी की परीक्षा पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सवाल खड़े किये हैं। ओपी चौधरी ने कहा कि कुछ प्रश्नों में सही विकल्प ही नहीं दिया गया, जबकि कुछ प्रश्नों के विकल्प में 200 वर्षों का अंतर था। अब बच्चों से यह पूछा जा रहा है कि राजनांदगांव में सीएम ने भेंट मुलाकात कब की ,यह सब जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा है कि एक गांव का गरीब व्यक्ति कभी आगे ना बढ़ सके। ओपी चौधरी ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के पीएससी भ्रष्टाचार,स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही है।यह गाँव-गाँव से आये बच्चों और उनके माता-पिता के साथ सबसे बड़ा अन्याय है।

Back to top button