हेडलाइन

राज्योत्सव को लेकर GAD का निर्देश.. सभी कलेक्टर-कमिश्नर व विभाग प्रमुखों को कहा .. .

रायपुर, 26 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 1 नवम्बर को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

पिछले दिनों मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साइंस कॉलेज पंहुच कर राज्योत्सव के लिए की जा रही तैयारियो का जायजा लिया। यहीं एक नवंबर से ही अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भी आयोजन होगा। राज्योत्सव स्थल साइंस कॉलेज मैदान पर छत्तीसगढ़ी थीम पर कई स्टॉल लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के लिए मंच भी बनाए गए हैं। मंच पर लाइट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था संस्कृति विभाग द्वारा की गई है। राज्योत्सव स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और रायपुर नगर निगम को दी गई है। साथ ही कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

आदिवासी नृत्य महोत्सव 1 से 3 नवंबर तक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी राज्य की राजधानी रायपुर स्थित साईस कॉलेज मैदान में 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य एवं राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य में जनजाति समूहों के 08 विधाओं – दंडामी, माड़िया, माओपाटा, हुलकी, शैली, सरगुंल, करमा और ककसार नृत्य को शामिल किया गया है। इन समूहों के नर्तक दलों द्वारा 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग में जमा कर सकते हैं। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जो प्रतिभागी नृत्य में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अपने पारंपरिक वेश-भूषा में आना होगा।

राज्य स्थापना दिवस पर ये होंगे चीफ गेस्ट

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस 2022 के अवसर पर 1 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि निर्धारित कर दिए गए हैं। राज्य स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 01 से 03 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य अलंकरण समारोह आयोजित होगा। 
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को इस संबंध में भेजे गए पत्र के अनुसार राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय महासमंुद में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार जिला मुख्यालय धमतरी के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे, जिला मुख्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, जिला मुख्यालय गरियाबंद के कार्यक्रम में विधायक श्री अमितेष शुक्ल, जिला मुख्यालय दुर्ग के कार्यक्रम में विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, जिला मुख्यालय राजनांदगांव के कार्यक्रम में विधायक श्री अरूण वोरा, जिला मुख्यालय कबीरधाम के कार्यक्रम में विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, जिला मुख्यालय बालोद के कार्यक्रम में विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला मुख्यालय बेमेतरा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, जिला मुख्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव डॉ.रश्मि आशीष सिंह, जिला मुख्यालय कोरबा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव, जिला मुख्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम में विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, जिला मुख्यालय मुंगेली के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय, जिला मुख्यालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कार्यक्रम में विधायक डॉ. के.के.ध्रुव और सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े मुख्य अतिथि होंगे। 
    इसी तरह जिला मुख्यालय कोरिया, बैकुण्ठपुर के कार्यक्रम में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो, जिला मुख्यालय जशपुर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री यू.डी.मिंज, जिला मुख्यालय सूरजपुर के कार्यक्रम में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह, जिला मुख्यालय बलरामपुर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज, जिला मुख्यालय बस्तर (जगदलपुर) के कार्यक्रम में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, जिला मुख्यालय कांकेर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के कार्यक्रम में विधायक श्रीमती देवती कर्मा, जिला मुख्यालय सुकमा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, जिला मुख्यालय कोण्डागांव के कार्यक्रम में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम, जिला मुख्यालय नारायणपुर के कार्यक्रम में विधायक श्री चन्दन कश्यप, जिला मुख्यालय बीजापुर के कार्यक्रम में विधायक श्री विक्रम मण्डावी, जिला मुख्यालय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मण्डावी, जिला मुख्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के कार्यक्रम में विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, जिला मुख्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यक्रम में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यक्रम में विधायक श्री विनय जायसवाल और जिला मुख्यालय सक्ती के कार्यक्रम में विधायक श्री रामकुमार यादव मुख्य अतिथि होंगे। 

Back to top button