लेटेस्ट न्यूज़

महीने के पहले दिन Gas Cylinder के दामों ने मारी उछाल,25.50 रुपये की वृद्धि हुई

महीने के पहले दिन Gas Cylinder के दामों ने मारी उछाल,25.50 रुपये की वृद्धि हुई आज भी देश भर में सिलेंडर के नए दाम जारी हो गए हैं। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की वृद्धि की है। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। आज से अब नई दिल्ली में 19 किलों सिलेंडर 1769.50 रुपये का मिलेगा,आइये अन्य शहरों में गैस के दामों में कितना परिवर्तन हुआ है आपको बताते है तो बने रहिये अंत तक-

महीने के पहले दिन Gas Cylinder के दामों ने मारी उछाल,25.50 रुपये की वृद्धि हुई

Read Also: गर्ल्स की पहली पसंद बना 8MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Infinix स्मार्टफोन,देखे

Commercial LPG Cylinder Price

एक बार फिर से तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस बार कमर्शियल सिलेंडर में 25.50 रुपये की वृद्धि !

KOlkata Commercial LPG Cylinder Price

कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 24 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि चेन्नई में 23.50 रुपये बढ़ गए हैं। एलपीजी के नए रेट आज से देश के सभी शहर में लागू हो गए हैं। तेल कंपनियों ने केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार घरेंलू सिलेंडर के रेट अगस्त में बदले गए थे।

महीने के पहले दिन Gas Cylinder के दामों ने मारी उछाल,25.50 रुपये की वृद्धि हुई

Latest rate of commercial cylinder in these cities

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये हो गई है। फरवरी में इनकी कीमत 1769.50 रुपये था।
कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये है। पिछले महीने इनकी कीमत 1,887 रुपये थी।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये हो गई है।
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,960.50 रुपये है।

domestic cylinder prices

बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी इनकी कीमतें स्थिर है। इसका मतलब कि राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को इनकी कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी।

Back to top button