Technology

भूले हुए UPI Pin को इन आसान तरीको से दोबारा करे जनरेट,देखे 10Min की प्रक्रिया

भूले हुए UPI Pin को इन आसान तरीको से दोबारा करे जनरेट

भूले हुए UPI Pin को इन आसान तरीको से दोबारा करे जनरेट,देखे 10Min की प्रक्रिया अगर आप किसी भी कारणवश अगर आपके गूगल पे और फ़ोन पे या किसी भी मनी ट्रांसक्शन का पासवर्ड भूल गए है तो इस प्रकार नया पिन जनरेट कर सकते है ये रही कुछ आसान टिप्स तो बने रहिये अंत तक-

भूले हुए UPI Pin को इन आसान तरीको से दोबारा करे जनरेट,देखे 10Min की प्रक्रिया

Read Also: FCI bharti 2024: 35 वर्ष से कम आयु के लोगो के लिए Fci में निकली भर्ती,जाने

इन आसान टिप्स से करे पिन जनरेट

  • सबसे पहले गूगल पे ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • फिर बैंक अकाउंट पर टैप करें। अगर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट यूपीआई पेमेंट के लिए लिंक हैं, तो किसी एक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट दिखेंगे, जिस पर टैप करना होगा।
  • फिर आपका Change UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसके बाद आपको अपना मौजूदा पिन डालना होगा।
  • फिर नया पिन डालने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद नए पिन को दोबारा से डालकर कंफर्म करना होगा।
  • इस तरह के अपने गूगल पे का पिन पासवर्ड चेंज हो जाएगा।

भूले हुए UPI Pin को इन आसान तरीको से दोबारा करे जनरेट,देखे 10Min की प्रक्रिया

अपनाये ये टिप्स

  • सबसे पहले PhonePe ऐप ओपन करें।
  • PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • Payment Methods section के राइट की ओर स्क्रॉल करें
  • उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिसके UPI पिन को रीसेट करना चाहते हैं।
  • Reset UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सेलेक्ट गए बैंक अकाउंट से लिंक अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करें।कार्ड डिटेल दर्ज करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज करें।
  • अपने डेबिट/एटीएम कार्ड से लिंक 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
  • नया UPI पिन सेट करने के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद कंफर्म बटन पर टैप करें।

Back to top button