बिग ब्रेकिंग

CG NEWS : CM भूपेश के कोरबा पहुंचने से पहले SECL की जमीन पर कब्जारत लोगों को को मिली बड़ी सौगात – SECL की जमीन पर काबिज 2622 परिवारों को मिलेगा पट्टा, कलेक्टर संजीव झा ने कहा…..

कोरबा 13 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल कुछ देर बाद कोरबा जिला के अंतिम छोर पर स्थित वनांचल ग्राम पिपरिया पहुंच जायेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री के कोरबा पहुंचने से पहले ही उनके घोषणा के अनुरूप औद्योगिक संस्थानों की खाली पड़ी जमीन पर सालों से बसे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। जीं हां जिला प्रशासन द्वारा SECL कोरबा एरिया की खाली जमीनों पर सालों से बसे 2622 परिवारों को जल्द ही पट्टा दिया जायेगा। कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि कोयला उत्पादन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनुपयोगी जमीन को निर्धारित प्रक्रिया के तहत शासन को पुनः वापस करने का प्रावधान है। जिसके तहत एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की ओर से नगर पालिक निगम के अंतर्गत पूर्व में ली गई शासकीय भूमि का अब शासन के पक्ष में त्यजन किया है। इससे संबंधित भूमि पर कब्जारत 2622 परिवारों को जल्द ही पट्टा मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप औद्योगिक संस्थानों की भूमि पर वर्षों से मकान बनाकर रहने वाले लोगों को पट्टा देने के लिए शासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा भी स्थानीय स्तर पर औद्योगिक संस्थानों की जमीन पर निवासरत लोंगो को पट्टा दिलाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरबा स्थित शासकीय भूमि जिसे एसईसीएल कोरबा एरिया द्वारा शासन के पक्ष में त्यजन किया गया है। उस संबंधित भूमि पर काबिज लोगों को पट्टा दिलाने को लेकर आवश्यक कार्यवाही व प्रक्रिया की शुरू कर दी गयी हैं।

इसके लिए एसईसीएल की उक्त भूमि पर निवासरत परिवारों के सर्वे के लिए संयुक्त कलेक्टर सेवाराम दीवान की अध्यक्षता में सर्वे दल का गठन किया गया था। जिसके तहत सर्वे दल द्वारा वहां निवासरत परिवारों का सर्वे का कार्य किया गया। जिसमें SECL द्वारा त्यजन किए गए शासकीय भूमि पर 2622 परिवार निवासरत पाए गए हैं। सर्वे के बाद पट्टा वितरण के लिए आवश्यक आगे की कार्यवाही के लिए कलेक्टर संजीव झा ने अनुविभागीय अधिकारी कोरबा को निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र से शासन को भूमि मिलने के बाद उसमें निवासरत परिवारों को पट्टा वितरण के लिए आवश्यक प्रक्रिया के तहत अब न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की ओर से दावा आपत्ति के लिए इश्तहार प्रकाशन की सूचना भी जारी करने की कार्यवाही की गई है।

जिसके अनुसार उक्त भूमि पर निवासरत पाए गए 2622 परिवारों की सूची न्यायालय राजस्व के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई है। वहीं उक्त सर्वे सूची में प्राप्त कब्जारत परिवारों के संबंध में जिस किसी को किसी प्रकार की दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है वह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा के न्यायालय में 10 फरवरी 2023 के पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर एसईसीएल की खाली पड़ी जमीन पर वर्षो से मकान बनाकर रह रहे लोगों को पट्टा दे दिया जायेगा। गौरतलब हैं कि इससे पहले एसईसीएल की जमीन पर वर्षो से बेजा कब्जा कर रह रहे लोगों को हमेशा उनका आशियाना टूटने का डर सताता रहता था। लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के फैसले के बाद कलेक्टर संजीव झा ने जिस तरह से जमीनी स्तर से कार्रवाई किया हैं उससे सीधे तौर पर 2622 परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।

Back to top button