बिग ब्रेकिंग

अपहरण की बात अफवाह निकली: खेलते-खेलते रास्ता भूल गया बच्चा, इधर गांव में फैल गया किडनैपिंग का हल्ला….इस तरह बच्चा पहुंचा मां-पिता के पास

जशपुर 16 अक्टूबर 2021। जशपुर में जिस बच्चे के अपहरण की खबर सनसनी फैल गयी थी, वो कोरी अफवाह निकली। बच्चे का अपहरण नहीं हुआ था,बल्कि खेलते-खेलते वो खुद ही रास्ता भटक गया था। बच्चा अब अपने परिजन के पास पहुंच गया है।

दरअसल आज सुबह एक 5 साल के बच्चे के अपहरण की अफवाह उड़ गई थी। बच्चे का नाम संदीप मांझी है,जो भालुपखना गांव का रहने वाला है। सुबह करीब 11बजे वो घर से निकला था, और फिर दूसरे गांव के करीब पहुंच गया। इसी दौरान भटकते हुए एक शिक्षक उगणेश कुजूर ने उन्हें देखा और फिर अपने साथ उसे लेकर आये और पुलिस को उसकी सूचना दी।

SP विजय अग्रवाल ने न्यूवेन्यूज़ को बताया कि

“बच्चा रस्ता भटक गया था, तभी एक शिक्षक की नज़र उस पर पड़ी, शिक्षक उसे अपने साथ लेकर आये और फिर पुलिस को भी सूचना दी। अपहरण जैसी कोई बात ही नहीं है”

Back to top button