हेडलाइन

हत्यारों को फांसी दो : ठेकेदार ज्योति की हत्या पर साहू समाज आक्रोशित… बैठक कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की

धमतरी 5 सितंबर 2022। ज्योति प्रकाश साहू के हत्यारों को फांसी देने की मांग उठी है। सोमवार को नगरी तहसील साहू समाज की बैठक हुई। बैठक में मोदे गांव के ज्योति प्रकाश की हुई जघन्य हत्या की भर्त्सना की गयी। साहू समाज ने एक स्वर में इस मामले में आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। इससे पहले साहू समाज की आपात बैठक में पहले मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी गयी।

साहू समाज द्वारा साहू सदन नगरी में मृतक स्व ज्योति प्रकाश साहू को श्रृद्धाजली देते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर समाज के संरक्षक सहदेव राम साहू बृजलाल भुनेश्वर साहू धनीराम साहू अध्यक्ष पुनीत राम साहू अनराज साहू कौशल बाई साहू सुभाष साहू पेमंत साहू लव कुमार साहू सखाराम साहू  पेमन साहू टिकेश्वर साहू बलदेव साहू काजू राम साहू अनिरुद्ध साहू वरुण किरण साहू नेमसिंग साहू माहेश्वरी साहू सुलोचना बाई साहू कमला साहू बृजलाल साहू भरत लाल साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्षगण  मनहरण साहू राजकुमार साहू जन्मेजय साहू प्रदीप साहू सुरेश साहू जय कृष्ण साहू लालसिंग साहू लक्ष्मण साहू मनीराम साहू टिकेश साहू योगेश साहू हरीश साहू देउराम साहू धर्मेंद्र साहू सीता साहू कीर्तिलता साहू तुलसी साहू चमेली साहू डीगेश्वरी साहू पवन साहू भूपत साहू लेखराम साहू महेश साहू वासुदेव साहू मोनू साहू  सहित साहू समाज के पदाधिकरी उपस्थित थे।

2 सितंबर को हुई थी हत्या

सोनामगर के शांता गुफा के पहाड़ियों में 2 सिंतबर को ग्राम मोदे निवासी ज्योति प्रकाश (35) की लाश मिली थी। उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था। लाश मिलने के बाद से ही पुलिस इस केस में हत्या वाले एंगल से ही जांच कर रही थी। ज्योति प्रकाश ग्राम पंचायतों में ठेकेदार किया करता था। ऐसे में पुलिस ने रुपए के लेन-देन में ही उसकी हत्या की आशंका जताई थी। इस बीच पता चला कि ज्योति प्रकाश ने कुछ समय पहले ग्राम सिरसीदा निवासी लोकेश कुमार सोनडरे(29) को रुपए दिए थे। लेकिन लोकश उसे रुपए वापस नहीं कर रहा था। ये पता चलने के बाद पुलिस ने लोकेश को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में ही उसने अपना जूर्म कबूल कर लिया था।आरोपी लोकेश ने बताया कि मैंने ज्योति प्रकाश से 12 लाख रुपए कर्ज लिए थे। वही पैसे वो बार-बार मुझसे मांग रहा था। मगर पैसे नहीं होने के कारण नहीं लौटा पाया। इसके बावजूद वो मुझ पर दबाव बना रहा था। इसी बात से मैं तंग आ गया था। फिर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया और मुंगेली से नाबालिग, दीप कुमार पाटले, अमर सिंह जांगड़े को पैसे देकर हत्या करने के लिए बुलाया था।

Back to top button