हेडलाइन

हरदा विस्फोट: लगातार बढ़ रहा मृत लोगो का आंकड़ा, 11 लोगों की जान जाने की पुष्टि, 150 से अधिक लोग घायल, मालिक सहित 3 लोग गिरफ्तार

हरदा विस्फोट: लगातार बढ़ रहा मृत लोगो का आंकड़ा, 11 लोगों की जान जाने की पुष्टि, 150 से अधिक लोग घायल, मालिक सहित 3 लोग गिरफ्तार

हरदा 7 फरवरी 2024।मध्यप्रदेश के हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायलों और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जानकारी के मुताबिक अब तक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है तो वहीं 150 से अधिक लोगों घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। मामले में पटाखा फैक्ट्री के मालिक के सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर घटना के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल आपातकालीन बैठक बुलाया और घायलों से मिलने के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक आग लग गई। जिसके चलते फैक्ट्री में कई बार विस्फोट हुआ और आगजनी की चपेट में फैक्ट्री के आसपास के कई घर आ गये। जहां रहने वाले 150 से अधिक लोग इस विस्फोट में घायल हो गये। वहीं अब तक 11 लोग हादसे में जान गंवा चुके हैं। घटना के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित सेना के जवान हालात पर काबू पाने के लिए घटना स्थल पर डटे रहे। जानकारी के मुुताबिक हादसे के बाद पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल अपने कार से भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उन्हेें राजगढ़ जिले के सारंगपुर नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button