हेडलाइन

पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा ने की NPS/OPS नोटराइज्ड शपथ पत्र को लेकर लाभांश के अनुसार विकल्प चयन करने की अपील… बातचीत जारी है – प्रथम नियुक्ति से पेंशन का संघर्ष रहेगा जारी

रायपुर 3 मार्च 2023। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, केदार जैन, विकास राजपूत ने विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा द्वारा शपथ पत्र जमा नही करने का निर्णय लिया गया था, जिसके कारण प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पेंशन देने का विषय सरकार व शासन के संज्ञान में पुनः आया जिसके कारण शासन द्वारा 5 मार्च तक अवधि बढ़ाया गया।

इस बीच पूरे प्रदेश के आंकड़ा अनुसार अधिकांश एल बी संवर्ग के द्वारा शपथ पत्र जमा करने की जानकारी मिलने के पश्चात पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा द्वारा विधान सभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम जी व आबकारी मंत्री श्री कवासी लकमा जी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से मुलाकत का प्रयास किया गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा पश्चात समय देकर मुलाकात करने का संदेश दिया है।

विधान सभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम व आबकारी मंत्री कवासी लकमा से शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति से पूर्व सेवा के आधार पर पेंशन गणना करने का मांग किया गया है, इसी विषय को उन्होंने मुख्यमंत्री जी तक बढ़ाया है।

वर्तमान स्थिति व अधिसंख्य शिक्षको द्वारा विकल्प चयन कर लेने पर शिक्षक मोर्चा द्वारा समीक्षा करते हुए शेष शिक्षको को अपने nps/ops लाभांश के अनुसार विकल्प पत्र भरने स्व विवेक के अनुसार निर्णय लेने अपील किया है, मोर्चा हर परिस्थिति में एल बी शिक्षक संवर्ग के हित मे संघर्ष करता रहेगा, शिक्षक मोर्चा ने कहा है कि 10 फरवरी को शासन के अधिकारियों से भेंट मुलाकात कर चर्चा, ज्ञापन, 14 फरवरी को सभी जिला से मुख्यमंत्री जी को कलेक्टर के माध्यम से मांगपत्र, 15 से 19 फरवरी तक विधायक व उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र, 20 फरवरी को सभी जिले में धरना, प्रदर्शन, रैली कर मांगपत्र दिया गया है, 25 फरवरी को ट्विटर अभियान से मुख्यमंत्री से मांग किया गया है, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना हेतु अभी बातचीत जारी है, शिक्षक मोर्चा द्वारा संघर्ष जारी रहेगा।

Back to top button