हेडलाइन

लोकसभा चुनाव 2024 : तो क्या 16 अप्रैल को होगा लोकसभा का चुनाव ? संभावित तारीख के वायरल लेटर पर EC ने कही ये बड़ी बात….

नई दिल्ली 23 जनवरी 2024। देश में आगामी लोकसभा के चुनाव क्या आगामी 16 अप्रैल का होेंगे ? सोशल मीडिया में सहा.मुख्य निर्वाचन अधिकारी के वायरल एक लेटर ने इस सवाल को प्रुमखता से बिल दिया है। लोकसभा चुनाव की संभावित तारीख पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने मंगलवार को साफ तौर पर इंकार कर दिया है। दिल्ली CEO की तरफ से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है…. “दिल्ली चुनाव आयोग की तरफ से जारी एक सर्कुलर के संदर्भ में मीडिया से कुछ सवाल आ रहे हैं।”

जिसमें यह पूछा जा रहा है कि क्या 16 अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव की संभावित तारीख है। सीईओ ने एक्स पर आगे कहा यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग के चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के संदर्भ के लिए किया गया था। ऐसे में 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव कराए जाने की अटकलों पर पूरी तहर से विराम लग गया है.

Back to top button