हेडलाइन

जो शिक्षक कहते है हमारी मांग शामिल नही है, ऐसे शिक्षक, संजय शर्मा का यह लेख जरूर पढ़ें…मुद्दे तो और भी है?

रायपुर 17 जुलाई 2023। 18 जुलाई को रायपुर में एक मांग – पूर्व सेवा गणना (प्रथम नियुक्ति तिथि) को लेकर आंदोलन का आगाज होगा, यह अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है जब इस सरकार के कार्यकाल में पहली बार सभी स्कूल (अधिकतम) में अध्यापन बंद रहेगा, एक दिन का आह्वान केवल संदेश है कि “शिक्षक एकजुट है”

“पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर / क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर, पुरानी पेंशन प्रदान करे एवं कुल 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पुरानी पेंशन दिया जावे।” यह मांग अलग अलग चलने वाले संगठनों को एकजुट कर गया, एकता की बात तो पहले से ही चल रही थी, पर कोई पॉइंट नही आया जिसमे प्रमुख संघ मिलकर बढ़े।

एल बी संवर्ग के शिक्षको की अलग अलग व्यक्तिगत समस्या भी है, समूह समूह की मांग भी अलग अलग और भी है, हम सभी से वाकिफ भी है किंतु सर्वसम्मति के बिना सभी मुद्दे अनछुवे रह जा रहे है, इसलिए ही तो साथियो के मन मे है कि “मुद्दे तो और भी है”

18 जुलाई के आंदोलन के लिए प्रमुख संघ का एक साथ आना ही अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योकि तार्किक ढंग से देंखे तो एक मांग में सभी किसी न किसी रूप में प्रभावित है, जो लाभान्वित भी होंगे, इसलिए व्यक्तिगत मांग व समूह के विषय को अलग रखते हुए शिक्षक संवर्ग की एकता के नाम पर हमे जाना होगा, हमे करना होगा “18 जुलाई को सफल आंदोलन।”

Back to top button