स्पोर्ट्स

हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, राहुल त्रिपाठी कर रहे डेब्यू

पुणे 5 जनवरी 2023: भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में शुरू हो गया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम 2 बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। भारत ने इस मैच में संजू सैमसंग से जगह राहुल त्रिपाठी को t20 में डेव्यू कराया, और साथ ही हर्सल पटेल की जगह पर अर्शदीप सिंह को आज मौका दिया गया है।

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम आज पुणे में होने वाले दूसरे मैच में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर मेहमान श्रीलंका के लिए ये सीरीज बचाने का आखिरी मौका है। 2 रन से मिली करारी हार के बावूजद श्रीलंका टीम ने मुंबई में खेले गए पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसे वो पुणे में जारी रखना चाहेंगे।

देखिए प्लेइंग-11…

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असलंका, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।

Back to top button