हेडलाइन

प्रधानपाठक की जांच शुरू : छात्राओंं की शिकायत पर जांच हुई शुरू… लगे हैं कई गंभीर आरोप

रायपुर 16 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ में एक और शिक्षा के मंदिर में पाप की शिकायत हुई है। प्रधानपाठक पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाये हैं। शिक्षा विभाग में आला अधिकारियों की शिकायत के बाद मामले में जांच शुरू हो गयी है। घटना रायपुर से सटे राजिम स्थित नवीन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोपरा का बताया जा रहा है। छात्राओं की शिकायत के बाद राजिम के BEO और संकुल समन्वयक मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे हैं।

राजिम के कोपरा पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक पर छात्राओं ने छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में छात्राओं ने शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से भी की। शिकायत के आधार पर बीईओ को जांच अधिकारी बनाकर भेजा गया।

शुक्रवार को स्कूल पहुंची जांच टीम ने सभी शिक्षकों, छात्राओं, शाला प्रबंधन समिति और आरोपों के घेरे में आये प्रधानपाठक से चर्चा की। सभी बयान दर्ज किये गये, जिसके बाद अब रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जायेगी। हालांकि जांच में क्या निकला है, इसकी जानकारी नही मिल पायी है।

Back to top button