ब्यूरोक्रेट्स

बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर आज राज्यों के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक…….. 3 जनवरी से लगाई जानी है वैक्सीन

नयी दिल्ली 28 दिसंबर 2021। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 15 से 18 साल के एज ग्रुप के किशोरों के लिए शुरू होने वाले वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) और हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कुछ बीमारियों से ग्रसित 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को प्रीकॉशन डोज को लेकर मंगलवार को राज्य सरकारों के साथ बैठक करेगा. इस दौरान राज्यों के मुख्य सचिव और चिकित्सा अधिकारियों को टीकाकरण पर निर्देश दिया जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11:30 बजे होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की थी कि अगले साल तीन जनवरी से 15 से 18 साल की आयु के बीच के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. वहीं 10 जनवरी से हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर एक अतिरिक्त डोज लगाई जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 15 से 18 साल के एज ग्रुप के किशोरों के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए सिर्फ ‘कोवैक्सीन’ टीके का विकल्प होगा. इसके अलावा हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और हृदय रोग जैसी कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे नागरिकों को वैक्सीन की तीसरी डोज देने का क्रम दूसरी डोज लगाए जाने की तारीख से 9 महीने या 39 सप्ताह पूरे होने पर आधारित होगा.

दिशानिर्देशों के अनुसार, “15 साल या इससे अधिक आयु के लोग CoWIN पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो जिनका जन्म वर्ष 2007 या इससे पहले का है, वे पात्र होंगे. वहीं CoWIN प्लेटफॉर्म पर मौजूदा अकाउंट में रजिस्ट्रेशन करके ही तीसरी या अतिरिक्त खुराक लगवाई जा सकेगी.”

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि यह फैसला कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही, स्कूल और कॉलेजों में जा रहे बच्चों की और उनके माता-पिता की चिंता भी कम करेगा. उन्होंने कहा था कि कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई शुरू से ही वैज्ञानिक सिद्धांतों, वैज्ञानिक परामर्श और वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित रही है और यह सभी निर्णय भी वैज्ञानिकों के अब तक के अनुभवों को देखते हुए लिए गए हैं.

Back to top button