बिग ब्रेकिंग

बच्चों को कैसे लगेगी कोरोना की वैक्सीन …. रजिस्ट्रेशन और एग्जाम से जुड़ी हर खबर का जवाब मिलेगा, ये खबर पढ़िये

नयी दिल्ली 26 दिसंबर 2021। अब बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी। 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन ड्राइव की घोषणा की गयी है. पीएम के घोषणा के बाद हर माता-पिता के मन में कई सवाल हैं. जैसे कि बच्चों को कौन की वैक्सीन लगेगी? रजिस्ट्रेशन कैसे होगा? वैक्सीन में तीन महीने का अंतर होगा तो वे एग्जाम कैसे देंगे? इन सारे सवालों के जवाब हम आपको दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन के नाम का कोई जिक्र नहीं किया है. DCGI ने Covaxin की बच्चों को दी जाने वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. 12 से 18 साल के बच्चे को ये वैक्सीन आपातकाल स्थिति में दी जा सकेगी. जोर देकर कहा गया है कि सिर्फ 12 साल से ऊपर की उम्र वाले बच्चों को ही कोवैक्सीन दी जाए. जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार द्वारा भारत बायोटेक को बच्चों की वैक्सीन के लिए ऑर्डर दिया जाएगा. लेकिन कितने चरणों में और किसे पहले किसे बाद में, इन पहलुओं पर अभी तक सरकार ने फैसला नहीं लिया है. ऐसे में केंद्र की रणनीति पर भी काफी कुछ निर्भर रहने वाला है. वैसे कोवैक्सीन से पहले बच्चों के लिए जायडस कैडिला वाली वैक्सीन पर भी मंथन हुआ है. उस वैक्सीन की तीन डोज लगनी जरूरी हैं. उस वैक्सीन में सिरिंज का इस्तेमाल नहीं होता है. अभी के लिए सरकार ने इमरजेंसी यूज के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी दी है.

बच्चों का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

फिलहाल देश में जो व्यवस्था है, उसके मुताबिक कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके बाद स्लॉट मिलता है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर फिलहाल कुछ साफ नहीं किया गया है. ऐप पर स्लॉट बुकिंग के दौरान आधार कार्ड नंबर देना होता है. कई बच्चे ऐसे हैं जिनका आधार कार्ड नहीं होता है. संभावना है कि बच्चों के लिए अलग से सेंटर बनाए जाएंगे. देश में कई फ्रंट लाइनर गांव, मोहल्ला और खेत में पहुंचकर वैक्सीन लगा रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि बच्चों को उनके घर पर या फिर जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, उन्हें स्कूल में ही वैक्सीन लगाए जाएंगे, ताकि वे संक्रमण के खतरे से बचे रहें.

वैक्सीनेशन में 90 दिन का अंतर हुआ तो एग्जाम कैसे देंगे बच्चे?

18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन में 90 दिन तक का गैप रखा गया था. बीच में इसमें कमी की गई. तीन जनवरी से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहे हैं. एक्सपर्ट्स की माने तो अगर बच्चे मार्च-अप्रैल में एग्जाम देते हैं तो उनके दूसरे डोज की तारीख नजदीक आ चुकी होगी और अगर एक डोज ले भी लिया तो संक्रमण से काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं.

बच्चों को लगने वाले वैक्सीन की कीमत क्या होगी?

फिलहाल देश में फ्री और निश्चित अमाउंट देकर वैक्सीनेशन की व्यवस्था है. कुछ लोग सरकार की ओर से बनाए गए सेंटर्स पर जाकर वैक्सीन लगवा रहे हैं तो कुछ लोग प्राइवेट अस्पतालों में पेमेंट कर वैक्सीन ले रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि बच्चों के लिए भी दोनों व्यवस्थाएं रहेंगी.

बूस्टर डोज और प्रिकॉशन डोज क्या है?

ओमिक्रॉन के बीच बूस्टर डोज पर गहन मंथन चल रहा है. 25 दिसंबर की शाम देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘बूस्टर डोज’ के बजाय ‘प्रिकॉशन डोज’ शब्द का इस्तेमाल किया. अब सवाल ये है कि ये दोनों एक हैं या अलग-अलग.  पीएम के संबोधन के बाद देश के जाने-माने डॉक्टर नरेश त्रेहन ने बताया कि बूस्टर डोज को ही मोदी ने प्रिकॉशन डोज कहा है. इसका मूल मकसद इम्यूनिटी बढ़ाना है.

 

Back to top button