शिक्षक/कर्मचारी

स्वैच्छिक स्थानांतरण से आये शिक्षकों की सीनियरिटी कैसे तय होगी ?…. सभी BEO को जारी किया गया निर्देश… पढ़िये आदेश

जगदलपुर 29 जनवरी 2022। पूरा महीना गुजर गया है, लेकिन अभी तक प्रमोेशन का फंडा क्लियर नहीं हुआ है। डीपीआई और ज्वाइंट डायरेक्टर के स्पष्ट निर्देश के बावजूद सीनियरिटी का हर कोई मनमाफिक फार्मूला तैयार कर रहा है। सबसे ज्यादा कंफ्यूजन ट्रांसफर से आये शिक्षकों के सीनियरिटी लॉस का है। अब इस मामले में जगदलपुर डीईओ ने एक स्पष्ट निर्देश सभी बीईओ को जारी किया है।

डीईओ ने सपष्ट किया है कि स्वैच्छिक सथानांतरण से आये शिक्षकों की सीनियरिटी किस आधार पर तय होगी । बस्तर के डीईओ ने स्पष्ट कर दिया है कि स्वैच्छिक स्थानांतरण से आये शिक्षक का जिले में ज्वाइंनिंग डेट से सीनियरिटी होगा।

Back to top button