Automobile

मार्केट में तहलका मचाने आ गया Hyundai Grand i10 Nios का नया Corporate वेरिएंट, जाने शानदार फीचर्स और कीमत की जानकारी

मार्केट में तहलका मचाने आ गया Hyundai Grand i10 Nios का नया Corporate वेरिएंट, जाने शानदार फीचर्स और कीमत की जानकारी. Hyundai मोटर्स ने भारतीय मार्केट में अपना Grand i10 Nios का नया Corporate वेरिएंट पेश कर दिया है. आइये आपको इसकी कीमत और फीचर्स की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताते है.

Hyundai Grand i10 Nios का Corporate Variant लॉन्‍च

जैसा की आपको बता दे की हुंडई मोटर इंडिया की ओर से भारतीय मार्केट में ऑफर की जाने वाली हैचबैक कार आई-10 का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट पेश की जा चूका है. हुंडई कंपनी आपको इस नए वेरिएंट में कई प्रकार के नए-नए शानदार फीचर्स दिए गए है।हुंडई का ये वेरिएंट युवाओं के दिल पर राज करने तैयारी कर रही है।

read more: CG POLITICS : कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का विवादित बयान, जनसभा में कहा….”लखमा जीतेगा…नरेंद्र मोदी मरेगा”, मंत्री केदार कश्यप ने लखमा को छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी बताया

मार्केट में तहलका मचाने आ गया Hyundai Grand i10 Nios का नया Corporate वेरिएंट, जाने शानदार फीचर्स और कीमत की जानकारी

Corporate Variant के नए फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करे तो हुंडई के इस नए वेरिएंट में आपको ग्रैंड आई-10 नियोस के कॉर्पोरेट वेरिएंट में 17.14 सेमी टचस्‍क्रीन दिया है। इसके साथ गाड़ी में ड्यूल टोन स्‍टाइल के 15 इंच व्‍हील्‍स, छह एयरबैग, 30 से ज्‍यादा सेफ्टी फीचर, ड्यूल टोन ग्रे इंटीरियर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्‍टमेंट, फुटवेल लाइट, फ्रंट रूम लैंप, स्‍टेयरिंग व्‍हील माउंटिड कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पैसेंजर वेनिटी मिरर, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी, एलईडी डीआरएल,जैसे कई प्रकार के तगड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले है.

शक्तिशाली इंजन

हुंडई के इस नए वेरिएट में आपको आई-10 नियोस में 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें आपको साथ पांच स्‍पीड मैनुअल और स्‍मार्ट ऑटो एएमटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे.

read more: सस्ते दाम में लॉन्च हुआ Nubia का फोल्डेबल फोन, 50MP AI डुअल कैमरा के साथ मिलेगी कई खूबियां

कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करे हुंडई के ग्रैंड आई-10 नियोस के कॉर्पोरेट एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत मात्र 6.93 लाख रुपये है. जबकि इसके एएमटी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत मात्र 7.58 लाख रुपये राखी गयी है.

 

 

Back to top button