ब्यूरोक्रेट्स

IFS रिजल्ट जारी : छत्तीसगढ़ के हर्षित देश में पांचवें स्थान पर….श्रुति बनी टॉपर, देखिये टॉप टेन लिस्ट

नयी दिल्ली 28 जून 2022। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 108 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जिसमें 30 अभ्यर्थी जनरल, 14 ईडब्ल्यूएल, 40 ओबीसी, 16 एससी, 08 एससी वर्ग से हैं। परीक्षा परिणाम आईएफएस मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया है। मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू जून माह में लिए गए थे। परीक्षा में श्रुति ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर वर्दराज गांवगर और तीसरे स्थान पर ए प्रभंजन रेड्डी हैं। 

छत्तीसगढ़ से भी रायपुर के हर्षित मेहर का भारतीन वन सेवा के लिए चयन हुआ है। देशभर में उन्हें 5वीं रैंक मिली है। इससे पहले जारी सिविल सर्विसेस परीक्षा के परिणाम में भी हर्षित को स्थान मिला था।उनके पिता डीके मेहर राज्य वन सेवा के अधिकारी हैं।

टॉप 10 उम्मीदवार 
1. श्रुति

2. वरदराज गांवकर
3. ए प्रभंजन रेड्डी

4. जीवन देवाशीष बेनीवाल
5. हर्षित मेहर
6. आयुष कृष्ण

7. जोजिन अब्राहम जॉर्ज
8. तहसीनबानु दावादी

9. विनोद जाखड़
10. गुरलीन कौर

Back to top button