हेडलाइन

CG : PHE विभाग का इंजीनियर गिरफ्तार: जशपुर की लड़की का होटल में बुलाकर किया रेप, रिपोर्ट वापस लेने दी जा रही थी धमकी

रायपुर 26 मार्च 2024। जगदलपुर में पदस्थ पीएचई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर ने जशपुर की रहने वाली युवती को झांसे में लेकर जगदलपुर बुलवाया था। जिसके बाद आरोपी इंजीनियर ने युवती को जगदलपुर के एक होटल में ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी इंजीनियर ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के साथ ही घटना का खुलासा करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी थी। पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को रायपुर से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के न्यू गायत्री नगर में रहने वाले हर्ष कुमार शेंडे का जगदलपुर के पीएचई विभाग में ईई के पद पर पदस्थ है। इंजीनियर हर्ष कुमार शेंडे को खम्हारडीह थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जशपुर जिला की रहने वाली पीड़ित ने तुमगा थाने में रेप की घटना की एफआईआर दर्ज करायी थी। पीड़िता ने बताया कि 7 फरवरी को उसे जगदलपुर में पोस्टेड पीएचई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हर्ष कुमार शेंडे ने किसी काम के बहाने बुलाया था। युवती उसके झांसे में आ गई और जगदलपुर पहुंच गयी। जिसके बाद युवती को जगदलपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के होटल आकाश में इंजीनियर लेकर पहुंचा। जहां उसने युवती से रेप की कोशिश की। दस दौरान जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद आरोपी ने किसी से भी घटना का जिक्र करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद युवती ने जब हिम्मत दिखाकर आरोपी के खिलाफ जशपुर जिला में एफआईआर दर्ज कराया गया, तब आरोपी के परिजन मोबाइल फोन से कॉल कर पीड़िता को रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाकर धमकी देने लगे। घटनास्थल जगदलपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र होने के कारण जशपुर पुलिस ने शून्य पर अपराध दर्ज कर केस डायरी जगदलपुर भेज दिया था। जिसके बाद जगदलपुर पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी इंजीनियर को पकड़ने के लिए रायपुर में दबिश दी गयी। पुलिस टीम ने न्यू गायत्री नगर महामाया विहार खम्हारडीह थाना रायपुर से आरोपी इंजीनियर हर्ष कुमार शेंडे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ अपराध दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button