बिग ब्रेकिंग

कृषि विभाग में नौकरी के नाम पर महिला-पुरूष ने मिलकर की ठगी… फोन पे से लिये पैसे, ज्वाइनिंग लेटर के नाम पर कर रहा था गुमराह… गिरफ्तार

जांजगीर 1 सितंबर 2022। नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कृषि विभाग में कंप्युटर आपरेटर की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदात की गयी थी। दरअसल मोहंदी कला के रहने वाले प्रदुम लाल देवांगन ने सक्ती थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि साल 2021 में अडभार गांव की पूनम टण्डन एवं रायपुर गुढ़ियारी चौक के मोहन पटेल ने कृषि विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने का लालच दिया और पैसे की मांग की गयी। दस्तावेज भी परीक्षण के नाम पर आरोपियो को दिया गया था 

पूनम टण्डन एवं मोहन पटेल ने कम्प्यूटर आपरेटर के लिए 4 लाख रूपये की मांग की थी, जिसके बाद पीड़ित ने 4.10.2021 और 05.10.2021 को 60000, 30000, 10000,  30000 एवं 60000 कुल 190000 रूपये को  मोहन पटेल को फोन पे के माध्यम से दिया। मोहन पटेल ने बताया कि कम्प्यूटर आपरेटर का ज्वाइनिंग लेटर जल्द भेजा जायेगा।

लेकिन लंबे समय तक ज्वाइनिंग नहीं दिया गया और  टालमटोल किया जाने लगा। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 279 / 22 धारा 420 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों को गुढ़ियारी रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ गया। दोनों पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया है। नौकरी लगाने के नाम से ठगी के आरोपी पूनम टंडन एवं मोहन पटेल को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Back to top button