हेडलाइन

IPL final: तो क्या आज आखरी मैच है धोनी का? चेन्नई और गुजरात के बीच होगी खिताब के लिए टक्कर

अहमदाबाद 28 मई 2023।आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा यानी फाइनल मुकाबला आज 28 मई, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. CSK और GT का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 की पहली फाइनलिस्ट बनी थी. इसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने बीते शुक्रवार क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई. आइए जानते हैं आप ये महामुकाबला कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

माही के रास्ते में खड़ा ‘बच्चा’

करीब 19 साल पहले जब युवा धोनी भारतीय टीम में डेब्यू की तैयारी कर रहे थे तब महज चार साल के रहे गिल पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के फजिल्का गांव में अपने दादा के हाथों से बनाए बैट से खेत में खेल रहे थे। एक तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स अपने कप्तान को यादगार विदाई देना चाहेगी तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट के भविष्य गिल अपने हाथ में आईपीएल ट्रॉफी थामने को बेताब होंगे। तीन शतक और 851 रन बना चुके गिल के बल्ले को रोकने के लिए दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, मथीषा पथिराना पूरी ताकत लगा देंगे।

Back to top button