हेडलाइन

IT Raid: छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, इन जगहों पर चल रहा छापा

रायपुर 7 जून 2023। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने कई जगहों पर कार्रवाई की है। रायपुर के कई जगहों पर भी टीम ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, आईटी की टीम ने दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और नया रायपुर में भी कई जगहों पर कार्रवाई की। कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।

रायपुर के खम्हारडीह, कबीर नगर, शंकर नगर समेत कई स्थानों पर छापे के दौरान दस्तावेजों की जांच कर रही है। रायपुर के कारोबारियों के अलावा कुछ बिल्डर और अन्य लोगों के ठिकानों पर IT टीम जांच कर रही है।

तड़के सुबह 5 बजे के करीब पूंजीपथरा गेरवानी क्षेत्र के उद्योगपति कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। खबरों के अनुसार टीम ने जिसमें सिंघल प्लांट, सालासर प्लांट, श्याम इस्पात और सिंघल एनर्जी कुल चार जगह कार्रवाई होने की जानकार सामने आई है।

शहर से लेकर राजधानी स्तर में बड़े लेने-देन में टैक्‍स की जमकर हेराफेरी करने की सुगबुगाहट चल रही हैं। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि सिंघल पावर ने श्याम इस्पात को टेक ओव्हर पिछले डेढ़ साल पहले की है।

Back to top button