टॉप स्टोरीज़

JCI रायपुर वामा कैपिटल की अध्यक्षा शिखा गोलछा ने नेटकॉन 2023 में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्षा का पुरस्कार जीत रचा इतिहास….

रायपुर 3 जनवरी 2023।

जे सी आई इंडिया का चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन विगत दिनों बैंगलोर में आयोजित हुआ । राष्ट्रीय अध्यक्ष एम कार्तिकन जी की अध्यक्षता में ये राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित हुआ . देशभर से लगभग 3000 जेसी सदस्य उपस्थित रहें । हमारे जोन IX से लगभग ८० सदस्यों ने इस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिभागिता दिखायी । बैंगलोर में आयोजित ६८ वें राष्ट्रीय सम्मलेन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिवेदन में
जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की अध्यक्षा जेसीआई सीनेटर शिखा गोलछा सर्वश्रेष्ठ अध्यक्षा के सम्मान से सम्मानित होकर रच आयी है नेशनल में इतिहास ।
रायपुर में ज़ोनकॉन होस्ट करने के बाद जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने नेटकॉन 2023 की को- होस्ट बनकर बैंगलोर में अपना परचम लहराया । को-होस्ट अवार्ड, जेसीआई क्लॉक टावर अवार्ड, वन लोम वन सस्टेनेबल प्रोजेक्ट अवार्ड, प्रयास दिवस के लिए मान्यता और 10 सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन सरटीफिकेट नेशनल से अपने संगठन के नाम कियें । चेयर मैन राजेश अग्रवालजी के दूरदर्शी नेतृत्व और उपस्थित में ये सम्मान प्राप्त हुए। कोच अमिताभ दुबे जी साथ साथ श्रद्धा अग्रवाल, मंजरी जैन , रूपाली दुबे , लीना वाडर , पास्ट प्रेसिडेंट जया अरोरा, शीतल उपाध्याय भी राष्ट्रीय सम्मेलन में उपस्थित रहे। । बड़े गर्व की बात है हमारी संस्था की इनचार्ज आँचल पंजवानी “नेशनल ट्रेनर “ के रूप में चयनित हुई। पिन और सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मान। जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की पी आर ओ दीया मूलचंदानी ने बताया कि इसके अलावा भी साल भर में जोन ९ का सबसे बड़ा दीपक ठक्कर अवार्ड, सुपर प्लैटिनम ट्रॉफी और बहुत सारे अवार्ड संस्था ने अपने नाम किए । जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल कि अध्यक्षा ने सफलता में भूमिका निभाने वाले सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया ।

Back to top button