टॉप स्टोरीज़

CG BREAKING:- छग-महाराष्ट्र सीमा पर 5 नक्सलियों को फोर्स ने मार गिराया, मारे गये नक्सलियों में कई बड़े इनामी नक्सलियों के होने की खबर, गढ़चिरौली के जंगल में जारी है मूठभेढ़….

 

रायपुर 13 नवंबर 2021– छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर गढ़चिरौली के जंगल में शनिवार की सुबह पुलिस फोर्स और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में बड़े नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुबह से जारी इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर किये जाने की खबर सामने आ रही है। देर शाम तक यह आंकड़ा बढ़ने की भी उम्मींद है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में कई बड़े इनामी नक्सली भी शामिल हैं, सुरक्षा बल के जवान अब भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि फोर्स को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि गढ़चिरौली इलाके के सर्कजिंगगारा पट्टी वन क्षेत्र में भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली मौजूद हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार की अल सुबह जवानों को इलाके के लिए रवाना किया गया था। जैसे ही जवान इस इलाके के जंगलों में पहुंचे, तो माओवादियों की ओर से जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी गयी। जवाबी कार्रवाई में फोर्स ने भी नक्सलियों का डटकर सामना करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। कई घंटे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चलती रही, जिसमें जवानों ने लगभग आधा दर्जन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और दूसरे सामान भी बरामद किये जाने की खबर है।

Back to top button