टॉप स्टोरीज़हेडलाइन

गांजा पीने वालों के लिए निकली नौकरी, 88 लाख रुपये सालाना का पैकेज

नई दिल्ली 15 फरवरी 2023: भारत में गांजे का सेवन या इसकी खरीद बेच को कानूनी अपराध माना जाता है। इसके बावजूद लोग चोरी छुपे इसका सेवन कर लेते हैं। समाज में भी गांजे का सेवन एक बुरी लत कहलाता है। ऐसा करने वालों के लिए लोग अक्सर कहते हैं कि ‘ये लोग कुछ नहीं कर सकते, बस गांजा फूंक कर पड़े रहते हैं।’ ऐसी स्थिति में अगर कहा जाए कि गांजा फूंकने की नौकरी निकली है, जिसमें लाखों रुपये की सैलरी दी जा रही है, तो शायद किसी को यकीन न आए।

कंपनी ने खासतौर पर गंजेड़ियों को गजब का जॉब ऑफर दिया है। नौकरी के विज्ञापन के मुताबिक, आपको सिर्फ गांजा फूंकना है और इसके बदले में 88 लाख रुपये भारी-भरकम सैलरी भी मिलने वाली है। अब गंजेड़ियों ने इस नौकरी के लिए लाइन लगा दी है यानि कॉम्पटीशन यहां भी कम नहीं है। सोशल मीडिया पर तो लोग इस नौकरी के बारे में सुनकर ही दंग हो रहे हैं लेकिन ये अजीबोगरीब जॉब ऑफर प्रोफेशनली गांजा पीने वालों के लिए निकाला गया है।

जर्मनी की एक कंपनी को एक ऐसे कर्मचारी की तलाश है, जो पेशेवर तरीके से गंजेड़ी हो। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी का नाम ही ‘कैनबिस सोम्मेलियर’ है और उसे अपने लिए एक प्रोफेशनल स्मोकर की तलाश है। प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्हें ‘वीड एक्सपर्ट’ की तलाश है। कोलोन बेस्ड कैनामेडिकल, जर्मन फार्मेसीज को दवा के तौर पर कैनबिस यानि भांग बेचती है। इसके लिए उसे ऐसे लोगों की तलाश है, जो उसके प्रोडक्ट को सूंघे, महसूस करे और स्मोक करके उसकी गुणवत्ता की जांच करें।

कंपनी के सीईओ डेविड हेन ने बिल्ड से बताया उन्हें ऐसे कर्मचारी की तलाश है, जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क जैसे देशों के लिए हमारे प्रोडक्ट्स की स्टैंडर्ड मॉनटरिंग कर सके। कर्मचारी को जर्मनी में भी डिलीवर हुए मटीरियल का क्वालिटी चेक करना होगा। मज़े की बात ये भी है कि इस नौकरी के लिए भी टफ कॉम्पटीशन है क्योंकि गंजेड़ियों ने अर्ज़ियों की झड़ी लगा दी है। हालांकि नौकरी में पेंच ये है कि कर्मचारी को कैनबिस पेशेंट होना ज़रूरी है और जर्मनी में कानूनी तौर पर गांजा पीने का उसके पास लाइसेंस भी होना चाहिए।

Back to top button