हेडलाइन

बर्खास्त : वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, तीन दिन में दो पार्षद किये गये बर्खास्त

दुर्ग 6 मई 2024। वोटिंग के ठीक पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव जीतने वाले कांग्रेस पार्षद को कमिश्नर ने पद से हटा दिया है। मतदान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस पार्षद पर कार्रवाई से सियासी हलचल तेज है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही फर्जी प्रमाण पत्र मामले में पार्षद नितेश यादव को भी बर्खास्त किया गया था।

अब पार्षद वार्ड 35 शारदा पारा के इंजीनियर सलमान को भी बर्खास्त कर दिया गया है। भिलाई निगम पार्षद भोजराज सिंह ने इस मामले में शिकायत की थी, जिसके बाद संभागीय आयुक्त कार्यालय ने ये कार्रवाई की है। जारी आदेश के मुताबिक फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने का आरोप सही पाया गया। आपको बता दें कि पार्षद सलमान हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर हैं।

जारी आदेश के मुताबिक शारदा पारा वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित है। निकाय चुनाव में सलमान ने फर्जी ओबीसी के सर्टिफिकेट के आधार पर चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज कर ली। इसी मामले में शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।

 

Back to top button