क्राइम

घर जा रहे दो बच्चों का अपहरण , मासूम को खेत में फेंका, आरोपी हुआ गिरफ्तार..

लखीमरपुर 8 नवंबर 2023|यूपी में जिला लखीमरपुर खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बच्चों का अपहरण कर लिया गया। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू हुई। शाम को दोनों बच्चे एक खेत में बोरी में बंधे हुए मिले हैं। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में फिरौती की बात सामने आई है।

क्या है मामला?
मामला उचौलिया के गांव एग्घरा का है। यहां आंगनबाड़ी केंद्र से मंगलवार की सुबह घर जा रहे 2 बच्चों का गांव के ही पिता-पुत्र ने अपहरण कर लिया। गांव एग्घरा निवासी इंद्रपाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनका पुत्र अंकित (4) और अवनीश पुत्र अनिकेत (4) गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गया था। वहां से करीब 10 बजे दोनों घर लौट रहे थे। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की। आंगनबाड़ी केंद्र से बताया गया कि बच्चे सुबह ही घरों को चले गए थे। इसके बाद परिजन और अन्य ग्रामीणों ने बच्चों की तलाश शुरू की।

प्लास्टिक की बोरी में बंद पड़ा मिला बच्चा
गांव में काफी देर तक तलाश करने पर भी बच्चे नहीं मिले तो खेतों में तलाश शुरू की गई। गांव से करीब तीन किमी दूर गन्ने के खेत में अनिकेत प्लास्टिक की बोरी में बंद पड़ा मिला। कुछ दूरी पर अंकित भी खेत में बैठा मिल गया। ग्रामिणों ने बच्चे को बोरे से बाहर निकाला। वहीं पूछने पर बच्चे ने बताया कि गांव निवासी राकेश और उसके पुत्र नरवीर उर्फ़ बड़क्के उनको बाइक पर बैठाकर यहां लाए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने राकेश को गांव से पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

बोरी में बंधा मिला बच्चा, मुंह पर लगा था टेप

परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर उचौलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों के साथ गांव में छानबीन शुरू कर दी। शाम करीब 5 बजे दोनों बच्चे गांव के बाहर एक खेत में बोरी में बंधे हुए मिले। उनके मुंह पर टेप लगा हुआ था। बताया जाता है कि जब पुलिस और परिजनों बच्चों के पास पहुंचे तो एक बच्चा खुद को छुड़ा चुका था और दूसरा बच्चा बोरी में बंधा हुआ मिला। बच्चों ने भी गांव के उसी व्यक्ति पर पकड़कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

Back to top button