रोचक तथ्य

आखिर क्यों अँधेरी रातो में कुत्तो के रोने की वजह को अपसगुन माना जाता है,जानिए

आखिर क्यों अँधेरी रातो में कुत्तो के रोने की वजह को अपसगुन माना जाता है

जाने अँधेरी रातो में कुत्तो के रोने और भौकने की वजह एक क्लिक में,कुत्ते के रोने की आवाज़ दर्दनाक भी होती है और इससे जुड़े हुए अपसगुन के ख्याल इसे और भी ज्यादा खौफनाक बना देते हैं. अपने देश में एक सामान्य मान्यता है कि अगर रात को कुत्ता रो रहा है, तो ये किसी आने वाले बुरे वक्त का संकेत है. ज्यादातर इसे किसी की मौत से जोड़कर देखा जाता है!

आखिर क्यों अँधेरी रातो में कुत्तो के रोने की वजह को अपसगुन माना जाता है,जानिए

Read Also: Oneplus के पुर्जो की वाट लगाएगा Nokia स्मार्टफोन जिसमे मिलेंगे दमदार फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा

अंधविश्वास तो ये भी है कि कुत्ते आत्माओं या भूतों को देख सकते हैं. यही वजह है कि आधी रात को भूत देखकर वो रोने-चिल्लाने लगते हैं. हालांकि विज्ञान ऐसी बातों पर यकीन नहीं करता और रात में कुत्तों के रोने की अलग ही वजह बताता है!

आखिर क्यों अँधेरी रातो में कुत्तो के रोने की वजह को अपसगुन माना जाता है

स्टडी बताती है कि कुत्ते इंसानों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रोते-चिल्लाते हैं. जब वे किसी पुराने इलाके से नए इलाके में आते हैं या फिर भटक जाते हैं, तो उनका भी दिल दुखी होता है. यही वजह है कि आधी रात में वे अपने झुंड से बिछड़कर रोना शुरू कर देते हैं!

आखिर क्यों अँधेरी रातो में कुत्तो के रोने की वजह को अपसगुन माना जाता है,जानिए

अगर वो किसी घर में पले हों या फिर उन्हें अच्छा खाना मिल रहा हो, तो वहां से हटने का दुख और बढ़ जाता है. इसके अलावा अगर किसी कुत्ते को चोट लगी हो या तबियत ठीक नहीं हो, तो भी वे रोते हैं!

आखिर क्यों अँधेरी रातो में कुत्तो के रोने की वजह को अपसगुन माना जाता है

कुत्तों की उम्र बढ़ने के साथ-साथ वे ज्यादा डरने लगते हैं. जब उन्हें रात में अकेलापन महसूस होता है, तो वे रोते हैं. उनका कोई साथी इस दुनिया से चला गया हो, तो भी वे रोकर दुख जताते हैं. चूंकि उनके रोने का वक्त आधी रात ही होता है, ऐसे में हम इंसान परेशान हो जाते हैं. विज्ञान न तो ये मानता है कि वो भूत और आत्माएं देखते हैं न ही अपशकुन की बातें !

Back to top button