Businessकृषि

Lemon Farming: गर्मियों में बहुत बिकता है नीबू,जाने खेती कब और कैसे करे

गर्मियों में बहुत बिकता है नीबू

Lemon Farming: गर्मियों में बहुत बिकता है नीबू,जाने खेती कब और कैसे करे, नीबू की खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है,अगर आप नीबू की खेती करने के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी गयी है तो बने रहिये अंत तक जिसमे आपको नीबू की नयी किस्मो के बारे में बताया जायेगा तो बने रहिये-

Lemon Farming: गर्मियों में बहुत बिकता है नीबू,जाने खेती कब और कैसे करे

Read Also: 3 हजार की एक बिकने वाली इस मुर्गी की नस्ल का पालन कर बने लखपति,जाने डिटेल

Lemon Farming के लिए मिट्टिया

नींबू के सफल उत्पादन के लिए गहरी (1.5 मीटर तक कड़ी परत रहित), लवण रहित, अच्छे जल निकास वाली हल्की या मध्य दोमट मृदा जिसका पीएच मान 5.8-6.8 के मध्य हो,उत्तम मानी जाती है।

Lemon Farming: गर्मियों में बहुत बिकता है नीबू,जाने खेती कब और कैसे करे

Lemon Farming के लिए नीबू की बेस्ट किस्मो की जानकारी

कागजी नींबू और पूसा लेमन दोनों ही प्रजातियां काफी अच्छी हैं.जहां तक कागजी नींबू की बात करे , तो पूसा उदित, और पूसा अभिनव दो प्रजातियां हैं, जिन्हें उत्तर भारत में सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है. वहीं इनके फल का समय जुलाई, अगस्त और फरवरी से अप्रैल के बीच में होता है.जहां तक लेमन फल की बात है.लेमन की दो प्रजातियां पूसा संस्थान ने विकसित की हैं. कागजी कला जो बहुत ही पुरानी किस्म है;और हाल ही में पूसा लेमन वन एक प्रजाति विकसित हुई है, जो लगभग 20 जून के आसपास पककर तैयार हो जाती है।

Lemon Farming: गर्मियों में बहुत बिकता है नीबू,जाने खेती कब और कैसे करे

Lemon Farming का सही समय

इन दिनों नींबू के पौधे लगाने का सर्वोत्तम समय माना जाता है,इसको लगाने के लिए गड्ढे की खुदाई एक घन मीटर की करनी चाहिए.इसके बाद गड्ढे में 10-15 दिनों तक धूप लगने के बाद अच्छी तरह सड़ी हुई गोबर की खाद मिलाकर गड्ढे में डालकर भर देना चाहिए.

Lemon Farming: गर्मियों में बहुत बिकता है नीबू,जाने खेती कब और कैसे करे

Lemon Farming कितनी देगा आमदनी 

किसान राम सेवक प्रसाद ने कहा कि नींबू के पेड़ लगाने के 4 साल बाद से ही इसमें फल आने शुरू हो गए.उनकी माने तो वे एक पेड़ से साल में 25-30 हजार रुपए कमा लेते हैं.इस तरह वे 10 पेड़ से नींबू बेचकर साल में 3 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.खास बात यह है कि उनके नींबू के पेड़ की ऊंचाई लगभग 20 फीट से भी ज्यादा है।

Back to top button